Deoria news, पुलिस विभाग द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
सरयू तट पर चलाया गया स्वच्छता का अभियान।
देवरिया।
बरहज नगर पालिका एवं पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से सरयू नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर, साफ सफाई का कार्य किया और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का संदेश दिया।
सरयू नदी के तट पर , प्रातः काल करीब आठ बजे से ही पुलिस टीम द्वारा सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया क्षेत्राधिकारी राजेश चतुर्वेदी और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मचारीयों के साथ थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों ने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई में जुट गए। घाट से लेकर नदी तट जमा कचरा, हटा कर साफ-सफाई की । सफाई अभियान के बाद नदी का तट साफ-सुथरा दिखने लगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन और नमामी गंगे जैसी योजनाओं से प्रेरित है। कानून व्यवस्था के साथ-साथ समाज सेवा भी हमारी जिम्मेदारी है। सरयू नदी आस्था का केंद्र है, इसे स्वच्छ रखना जरूरी है।
स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी पुलिस की इस पहल से प्रभावित हुए। प्रदीप जायसवाल, रजनीश दीक्षित ने कहा, पुलिस का यह रूप देखकर अच्छा लगा। क्षेत्राधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया सरयू नदी उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण नदियों में से एक है, और इसके संरक्षण और स्वच्छता के लिए ऐसे अभियान आवश्यक हैं।



