Azamgarh news :चेकिंग के दौरान पुलिस नेअवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान पुलिस नेअवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना सरायमीर के उ0नि0 धीरज कुमार मय हमराह के साथ बस्ती नहर पुलिया के पास देखभाल क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश में मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कमालपुर मोड़ के पास खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा है, सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के साथ कमालपुर मोड़ की ओर प्रस्थान किया गया। कमालपुर मोड़ से कुछ दूरी पहले एक व्यक्ति अरमान पुत्र लल्लन उर्फ बरकत, निवासी ग्राम कमालपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ को 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर एवं 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



