Deoria news, डीएम के आदेशों का निजी स्कूल संचालक ने उड़ाई धज्जियां ठंड में टूटे हुए स्कूल पहुंचे बच्चे
Deoria today news
डीएम के आदेशों का निजी स्कूल संचालक ने उड़ाई धज्जियां ठंड से ठिठुरते स्कूल पहुंचे बच्चे।
देवरिया।
सलेमपुर -देवरिया जनपद के सलेमपुर ब्लॉक अंतर्गत भठवां धरमपुर वार्ड नंबर–3 स्थित स्कॉलर पब्लिक स्कूल द्वारा जिला प्रशासन के स्पष्ट आदेशों का खुलेआम धज्जियां उड़ाया जारहा है ऐसा मामला सामने आया है। जिलाधिकारी द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया गया था, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके, इसके बावजूद 5 जनवरी को भीषण ठंड के बीच स्कॉलर पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को नियमित पठन-पाठन के लिए स्कूल बुलाया। सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड में मासूम बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बच्चों की दुर्दशा साफ नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और कार्रवाई की बात कही लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्या जिला प्रशासन के आदेश केवल कागजों तक सीमित हैं, क्या नियमों को तोड़ने वाले निजी विद्यालयों पर कार्रवाई से विभाग जानबूझकर बच रहा है, और सबसे अहम सवाल कहीं शिक्षा विभाग और ऐसे विद्यालयों के बीच अंदरूनी सांठगांठ तो नहीं।यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो यह न केवल बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ होगा ।



