Azamgarh news:अवैध असलहा के बल प्रयोग चार पहिया वाहन से नौकरी दिलाने में फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धड़ल्ले से अवैध वसूली
Illegal recovery by using illegal weapons, four-wheelers and giving fake appointment letters to get jobs.

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र में अवैध असलहा वह वाहन पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगाकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फर्ज़ी नियुक्ति पत्र देकर लोगों से धड़ल्ले से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के विरुद्ध शिक़ायत करता को पड़ा भारी।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा निवासी सऊद पुत्र इफ्तेखार को उसे समय भारी पड़ गया जब गांव के एक दबंग व्यक्ति द्वारा एक नाली बंदूक व पिस्टल खोस कर रंगबाज का सोशल मीडिया एवं गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगाने की जानकारी स्थानीय थाने के लोहरा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव को सूचना देने पर गिरफ्तार करने के बजाए उक्त दबंगों से चौकी प्रभारी ने शिकायत कि जानकारी साझा कर दिए जिससे खिन्न होकर नौकरी के नाम पर आधा दर्जन लोगों को फर्जी सर्टिफिकेट नियुक्ति प्रमाण पत्र बांटने वाले दबंग गिरोह के लोगों ने सऊद पुत्र इफ्तेखार को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया।उक्त रगंबाजो का आतंक क्षेत्र में ऐसा है कि यह लोग उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगाकर चार पहिया वाहनों में सवार होकर चलने से बाज़ नहीं आते और इसी के आड़ में फर्ज़ी नियुक्ति पत्र देकर लोगों को भारी भरकम रकम का ठगी करते हैं उक्त लोगों की असलियत का भंडाफोड़ हमारे पिता ने कर दिया जिससे नाराज़ होकर जाल साझो ने हमारे उपर हमला कर दिया। सऊद ने पुलिस अधीक्षक सहित मुबारकपुर थाने व ज़िले के अन्य आला अधिकारियों को उपरोक्त घटना की जानकारी देने के बाद भी मुबारकपुर थाने लेकर ज़िला प्रशासन की पुलिस के कानों तले जू नहीं रेंग रहा है।अब देखना है कि सुपर कॉप से चर्चित पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार कौन सी कार्रवाई करते हैं और कब तक करते हैं यह मारपीट की शिकायत लेकर प्रार्थी जब लोहरा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव के यहां शिकायत दर्ज कराई तो लोहरा चौकी प्रभारी ने प्रार्थी के ही पिता और भाई के ऊपर फिर दर्ज करवा दी



