आजमगढ़:बरसात के बाद अहरौला कप्तानगंज मार्ग पर शुरू होगा कम
Azamgarh news:After the rains, traffic will start reducing on Ahraula Kaptanganj road
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। अहरौला ब्लॉक परिसर में आज पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का जनचौपाल लगा हुआ था जिसमें भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और जन चौपाल में ओमप्रकाश राजभर को लोगो ने सुना । जन चौपाल में ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि विगत 8 सालों में मैंने इलाज के लिए सरकार से 15 करोड़ 22 लाख रुपए स्वीकृत कराया और लोगों के इलाज के लिए दिलवाया उन्होंने शौर्य ऊर्जा की भी बातें लोगों के सामने रखी और उसका फायदा उन तक कैसे पहुंचेगा उसके बारे में भी लोगो बताया ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बिजली की समस्या आज बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है प्रदेश के सभी जिलों में बिजली की समस्याएं गंभीर रूप से देखने को मिल रही हैं पंचायती राज ओमप्रकाश राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानी का चुनाव भी आने वाला है जिस भी कैंडिडेट को चुनाव लड़ना हो वह 100 सोलर लाइटिंग ग्राम में लगवा दे तो उसका 500 वोट फिक्स हो जाएगा अपने संबोधित में ओमप्रकाश राजभर ने यह भी बताया कि अहरौला कप्तानगंज मार्ग जिसकी दूरी 21 किलोमीटर है उसका काम बरसात के बाद चालू हो जाएगा लेकिन सवाल यह उठता है की यहां के जो जनप्रतिनिधि है वो इस रास्ते के लिए क्या कर रहे हैं क्या उस रास्ते पर आने जाने वाली जनता ने जो यहां के जनप्रतिनिधि हैं उनको वोट नहीं दिया था आखिर में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कुछ लोगों को यह भरम है कि हम आजमगढ़ के अतरौलिया विधानसभा को प्रयोग शाला बनाया है उनका ये भ्रम आने वाले चुनाव के परिणाम से पता चल जाएगा कि कौन प्रयोगशाला बनाया है और कौन यहां की जनता के लिए काम कर रहा है ।इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ,प्रधान शोविंद राजभर ,प्रधान दिनेश राजभर सचिव प्रतीक सिंह , एडीओ पंचायत अरविंद शर्मा , सचिव संतोष यादव , हरिबदन प्रजापति , प्रधान संतोष कुमार , अशोक प्रजापति प्रधान, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।