Deoria news, बहोर धनौती में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
Deoria today news
बहोर धनौती में फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
देवरिया।
बरहज: छात्र क्लब बहोर धनौती में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश यादव रहे।
भलुआनी विकास खंड के बहोर धनौती में सोमवार को फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के खेल के आयोजन से प्रतिभा निखरती है और खेल हम सभी के लिए उतना ही आवश्यक है जितना हमारे शरीर को ऑक्सीजन, खेल से मानसिक शारीरिक और बौधिक विकास होता है इस अवसर पर अद्वैत मिश्रा अंकुर गिरजेश सिंह विजय उपाध्याय सुरेश पाण्डेय बबलू यादव राधेश्याम यादव जाकिर अंसारी सीताराम विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे



