Deoria news, सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित
Deoria today news
*सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवसआयोजित।
देवरिया।
स्थानीय सलेमपुर तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस किया गया आमजन में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप जिलाधिकरी दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार अलका सिंह,इत्यादी अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें कुल 49 मामले आए जिसमें तीन मामलो का, त्वरित निस्तारण कर दिया गया 46 मामले संबधित विभाग को भेज दिए गए। इस दौरान राजस्व 32,के पुलिस 05, नगर पंचायत 02,विकास 02, खाद्य पूर्ति विभाग 07 रसद , अन्य 01 मामले आए। नायब नायब तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग,विद्युत् विभाग, अधिशासि अधिकारी,खाद्य रसद विभाग, इत्यादि कर्मचारी, पुलिस बल एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।



