Azamgarh news :गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि गिरोह लीडर शैलेश यादव उर्फ बूढ़े पुत्र श्यामकेर यादव, निवासी इनवल, थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने सह अभियुक्तों—
1. विशाल यादव पुत्र राजदेव यादव, निवासी सिसवां बछवल, थाना मेंहनगर
2. धनंजय गिरी पुत्र स्व0 रामकिशुन गिरी, निवासी बछवल, थाना मेंहनगर
3. आकाश शर्मा उर्फ आर्यन पुत्र प्रहलाद शर्मा, निवासी चौबेपुर मटियवना, थाना जहानागंज
4. ज्ञान प्रकाश यादव उर्फ विज्ञानी पुत्र नन्दलाल यादव, निवासी इनवल, थाना मेंहनगर
5. साजन तिवारी पुत्र बीरचन्द्र उर्फ तिवारी, निवासी चकिया बनकटा, थाना जहानागंज के साथ मिलकर एक संगठित आपराधिक गिरोह का संचालन किया जा रहा है, जो अपने आर्थिक, भौतिक एवं अन्य लाभ हेतु लूट, छिनैती, डकैती आदि संगीन अपराधों में जनपद स्तर पर सक्रिय है। गिरोह की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु गैंग चार्ट तैयार कर सक्षम माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसे माननीय जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ द्वारा दिनांक 16.12.2025 को अनुमोदित किया गया। अनुमोदित गैंग चार्ट एवं दाखिला तहरीर के आधार पर थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0 393/25 धारा 2(ख)(1)/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर शशिमौली पाण्डेय द्वारा की जा रही है। आज दिनांक 05.01.2026 को थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा मय हमराह वांछित अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त आकाश शर्मा उर्फ आर्यन शर्मा इस समय श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, जहानागंज के पास खड़ा है तथा कहीं जाने की फिराक में है, सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर मुखबिर के इशारे पर अभियुक्त को समय करीब 07:00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button