Deoria news, नगर पालिका अध्यक्ष ने एमआरएफ सेंटर नगर पालिका की भूमि पर विस्थापित करने की की मांग
नगर पालिका अध्यक्ष ने एमआरएफ सेंटर को नगर पालिका की भूमि स्थापित करने की, की मांग।
देवरिया।
तहसील बरहज में तहसील दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने जिला अधिकारी से एमआरएफ सेंटर को नगर पालिका की भूमि स्थापित करने की अनुमति हेतु पत्रक देकर मिली जिसकी अनुमति दिए जाने का आश्वासन जिला अधिकारी महोदय द्वारा दिया गया जिला अधिकारी से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि राम जानकी मार्ग के निर्माण के चौड़ीकरण में एम आर एफ सेंटर, को डंपिंग ग्राउंड निकट नगर पालिका के भूमि पर विस्थापित करना आवश्यक है इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप मौके पर उपस्थित रही।



