आजमगढ़ की प्राथमिक पाठशाला में वोटर लिस्ट सत्यापन बैठक हुई हिंसक,भाजपा नेता व ग्राम प्रधान मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
A voter list verification meeting at a primary school in Azamgarh turned violent; a video of a scuffle between a BJP leader and the village headman went viral on social media.

आजमगढ़:ब्लॉक मोहम्मदपुर के ग्राम पंचायत जाफरपुर की प्राथमिक पाठशाला में सोमवार को पंचायत वोटर लिस्ट की समीक्षा बैठक के दौरान विवाद हो गया।रानीपुर रजमो मंडल के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जय श्री चौहान और महामंत्री राजेंद्र चौहान तथा बीएलओ नरेंद्र सरोज के बीच भारी मात्रा में कटे हुए मतदाताओं के नाम को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई भी हो गई,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंडल अध्यक्ष जय श्री चौहान ने बताया कि बैठक में गांव की वोटर लिस्ट का सत्यापन किया जाना था।उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ नरेंद्र सरोज ने घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन ठीक से नहीं किया,जिससे कई नाम कट गए।जब उन्होंने शिकायत की,तो बीएलओ ने विवाद शुरू कर दिया,इसके बाद ग्राम प्रधान बलराम चौहान ने उनके ऊपर हमला कर दिया,जिससे उनका सिर फट गया।खंड विकास अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। ग्राम प्रधान से बात करने का प्रयास किया गया उनका मोबाइल बंद पाया गया



