Azamgarh news:पीएम होने के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
After the post-mortem, the family was inconsolable as soon as the body reached home.

आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव मे सोमवार की पूर्व प्रधान संतोष यादव उर्फ गुड्डू का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया माता.. व पत्नी.. समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है पूर्व प्रधान की मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है घटना के बाद से ही लोग उनके घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना देते हुए नजर आए। वही बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी संदीप यादव पुत्र.. का शव भी घर पहुंचने के बाद कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार में रविवार की रात करीब 8:15 बजे एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। ठेकमा से आजमगढ़ की ओर जा रहे बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की गर्दन धड़ से अलग हो गई, और उनके गर्दन के हिस्से लगभग 20 मीटर दूर जा गिरे।घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर गंभीरपुर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ भेज दिया। मृतकों में एक की पहचान पूर्व प्रधान संतोष यादव उर्फ गुड्डू, निवासी सिंघड़ा, थाना गंभीरपुर के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी संदीप यादव के रूप में हुई। मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया और परिवार के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे दोनों मृतक एक दूसरे के मित्र थे और वह अपाची बाइक से अपने घर से मोहम्मदपुर की तरफ जा रहे थे सूचना मिलते ही को सादर आस्था जायसवाल भी घटनास्थल पर पहुंची।मृतक पूर्व प्रधान संतोष यादव दो भाइयों में सबसे बड़े थे और सन 2015 से 2020 तक सिंघड़ा गांव के प्रधान थे और वह इस साल 2026 के बीच चुनाव में प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।वर्तमान में वह प्लाटिंग का कार्य करते थे पूर्व प्रधान संतोष यादव दो पुत्र व एक पुत्री के पिता थे। वहीं दूसरे मृतक संदीप यादव तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और बेंगलुरु में रहकर नौकरी करते थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि जो भी उसे हादसे को देखा उसकी रूह कांप गई गंभीरपुर बाजार के साथ-साथ अगल-बगल के गांव में भी सोमवार को भी हादसे को लेकर जगह-जगह चर्चा होती रही। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घटना वाली जगह रोड में हल्का सा घुमाव है और घुमाओ होने की वजह से ही हादसा हुआ। मृतक संदीप यादव के चाचा के लड़के सौरभ यादव पुत्र अंबिका प्रसाद यादव ने सोमवार को ट्रेलर चालक विनोद कुमार निवासी चुनार के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी। सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है चालक और खलासी कब्जे में है। वहीं सड़क दुर्घटना में एक साथ दो मौत के जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ,लोकसभा लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज,विधानसभा दीदारगंज के विधायक कमलाकांत राजभर, पूर्व महाप्रधान रामनारायण यादव मर्चरी हाउस व उनके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर घटना से अवगत हुए और परिजनों को ढाढ़स बधाया।



