जबलपुर: बाइक सवार बदमाशों ने घर पर की तबातोड़ बमबाजी
जबलपुर में कानून व्यवस्था पर सवाल, बदमाशों के हौसले बुलंद

ब्रेकिंग न्यूज़ | जबलपुर
जबलपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, भगवान टेंट हाउस के संचालक के घर पर फिर हुई बमबाजी।बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है।जानकारी के अनुसार बाइक सवार बदमाशों ने भगवान टेंट हाउस संचालक के घर पर एक के बाद एक बम फेंके। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही घमापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
गौरतलब है कि बीती रात भी बदमाशों द्वारा पथराव और बमबाजी की गई थी, जिसमें टेंट संचालक की बेटी घायल हो गई थी। लगातार दूसरी बार हुई बमबाजी की घटना ने घमापुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।



