Jabalpur news:बाइक सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र पर की थी फायरिंग, 30 लाख का मशरूका बरामद
30 लाख की लूट का खुलासा

जबलपुर।
पनागर थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी से हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
16 दिसंबर को बाइक सवार 6 अज्ञात बदमाशों ने पिता-पुत्र पर कट्टे से फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना उस समय हुई थी जब सराफा व्यापारी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
लूट में बदमाश करीब 750 ग्राम सोना और 12 किलो चांदी लेकर फरार हो गए थे।
मामले में जबलपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक त्रिपाठी और गोविंद पांडे बताए गए हैं, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं।फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी वीरेंद्र यादव पहले से ही एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश की जेल में बंद है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 30 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है, जिसमें 152 ग्राम सोना, 3.5 किलो चांदी और 1 लाख रुपये नकद शामिल हैं।गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने पनागर क्षेत्र में जुलूस के रूप में घुमाया।पूरी कार्रवाई पनागर थाना पुलिस द्वारा की गई।इस मामले में एडिशनल एसपी जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी।जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट।



