Deoria news, पांडेपुर मुंडेरा में आबकारी ने छापा मार कर 90 लीटर कच्ची शराब किया बरामद 6 गिरफ्तार
पांडेपुर मुंडेरा में आबकारी ने छापा मारकर 90 लीटर कच्ची शराब किया बरामद, 6 गिरफ्तार।
देवरिया
देवरिया जिले में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सदर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग एवं बघौचघाट थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने पांडेपुर मुंडेरा स्थित आरएमपी मार्का ईंट भट्ठे पर छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान ईंट भट्ठे से छह प्लास्टिक के जरकी न में कुल 90 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 500 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। मौके पर ही नियमानुसार लहन को विनष्ट करा दिया गया। छापेमारी में मुंशी शंकर सहित कच्ची शराब बनाने में संलिप्त मजदूर सुधीर माझी, मिथिलेश माझी, राजू माझी तथा महिला मजदूर सरिता और चारी देवी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं कच्ची शराब बनवाने का आरोपित ईंट भट्ठा मालिक राजमंगल गौतम मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार तथा फरार अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 61(2)/49 एवं आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत थाना बघौचघाट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध यह अभियान आगे भी और तेज किया जाएगा तथा अवैध शराब के पूर्ण रूप से बंद होने तक कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।



