Deoria news, भारत विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास 1.8 0 की लागत से बनेगी सड़क
Deoria today news
विधायक बरहज ने किया सड़क का शिलान्यास 1.80 की लागत से बनेगी सड़क
देवरिया।
बरहज विधानसभा मिर्जापुर पांडे फुलवरिया दोनों गांव के बीच की सड़क को जोड़ने के लिए बरहज विधानसभा के विधायक दीपक मिश्रा शाका बाबा, ने 1.08 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का विधिवत वैदिक मत्रों के बीच भूमि पूजन शिलान्यास किया इस अवसर पर मिर्जापुर एवं पांडे फुलवरिया के तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार देश से लेकर प्रदेश तक विकास कार्य कर रही है उसी कड़ी में आज मिर्जापुर एवं पांडे फुलवरिया को जोड़ने वाली सड़क के लिए शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ है यह सड़क अति शीघ्र बन कर तैयार हो जाएगी, जिससे आमजन को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।



