Azamgarh news :गोवंश तस्करी मामले में पुलिस ने 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार पहले चार जिन्दा गोवंश व एक पिकअप हो चुका है बरामद
गोवंश तस्करी मामले में पुलिस ने 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार पहले चार जिन्दा गोवंश व एक पिकअप हो चुका है बरामद

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना जीयनपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पारनकुण्डा स्थित गौशाला से कुछ व्यक्ति गोवंश चोरी कर पीकअप वाहन पर लादकर जनपद मऊ के रास्ते बिहार ले जाने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गौशाला के पास घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। मौके पर पीकअप वाहन संख्या UP 60 CT 3511 से 04 अदद जिन्दा गोवंश बरामद किए गए।
उक्त घटना के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 11/2026 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 06.01.2026 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान थाना जीयनपुर पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त भरौली मोड़ पर मौजूद हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा समय लगभग 13:10 बजे 02 अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
पूरनमल यादव पुत्र प्रेमशंकर यादव, निवासी करमौता, थाना नगरा, जनपद बलिया। (वाहन स्वामी)
तेज प्रताप शाही उर्फ पप्पू पुत्र कल्पनाथ शाही, निवासी पारनकुण्डा, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़।(केयर टेकर)
गिरफ्तार वाहन स्वामी एवं केयर टेकर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गौवंश पशुओं की चोरी कराकर बिहार राज्य में बेचवाते थे और उससे जो रूपये मिलते हैं उन्हे सब लोग आपस में बांट लेते है।



