Azamgarh news :25000 रुपये के इनामीया को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कृत

25000 रुपये के इनामीया को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कृत

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
लूट, गैंगस्टर, गौकशी जैसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में जघन्य अपराधों में संलिप्त व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों को उनके अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
थाना जीयनपुर क्षेत्र अंतर्गत ₹25,000/- के इनामिया अपराधी रईस पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खालिसपुर, जो गैंगस्टर, गुण्डा, गौकशी, ठगी एवं हत्या जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है तथा जिसके विरुद्ध कुल 22 अभियोग पंजीकृत हैं, की गिरफ्तारी में का0 अवधेश कुमार एवं का0 अक्षय कुमार द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त सराहनीय कार्य के लिए दोनों आरक्षियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
रईस पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खालिसपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
इसी क्रम में थाना मुबारकपुर क्षेत्र के शातिर चोर/नकबजन/ठग बृजेश कुमार उर्फ मलिक पुत्र निरंकार निवासी गजहड़ा, दामोदरपुर, जिसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में 09 अभियोग पंजीकृत हैं, की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उ0नि0 प्रमोद कुमार एवं का0 सर्वेश चौरसिया द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त सराहनीय कार्य के लिए उपरोक्त पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
बृजेश कुमार उर्फ मलिक पुत्र निरंकार निवासी गजहड़ा , दामोदरपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
थाना जहानागंज क्षेत्र के गैंगस्टर, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, ठगी एवं अवैध असलहा जैसे अपराधों में संलिप्त अपराधी आकाश शर्मा उर्फ आर्यन पुत्र प्रहलाद शर्मा निवासी चौबेपुर मटियवना की गिरफ्तारी करने वाले का0 शिवम चौधरी को भी उनके साहसिक कार्य हेतु सम्मानित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा प्रशस्ति प्रदान किया गया।
आकाश शर्मा उर्फ आर्यन पुत्र प्रहलाद शर्मा साकिन चौबेपुर मटियवना थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
इसके अतिरिक्त थाना जहानागंज अंतर्गत गैंगस्टर व शातिर शराब तस्कर वरुण कुमार साहनी पुत्र रामशोभित साहनी निवासी बकसामा, थाना गोरौल, जिला वैशाली (बिहार), जो शातिराना अंदाज में एम्बुलेंस के माध्यम से नंबर प्लेट बदलकर अवैध शराब तस्करी करता था, की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उ0नि0 अजय निषाद एवं आरक्षी कौशल शर्मा को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वरुण कुमार साहनी पुत्र रामशोभित साहनी निवासी बकसामा थाना गोरौल जिला वैशाली बिहार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठा एवं पूर्ण मनोयोग से कार्य करते रहने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button