Azamgarh News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत का आरोपी ट्रेलर चालक गिरफ्तार, गंभीरपुर पुलिस की कार्रवाई

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के थाना गंभीरपुर क्षेत्र में लापरवाही पूर्वक ट्रेलर/ट्रक चलाकर दो युवकों की जान लेने वाले आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गंभीरपुर पुलिस द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 04 जनवरी 2026 को वादी मुकदमा सौरभ कुमार यादव पुत्र अंबिका यादव निवासी भगवानपुर थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ ने थाना गंभीरपुर में प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी थी कि उनके चचेरे भाई संदीप यादव उर्फ रिंकू पुत्र स्वर्गीय अमिताभ यादव तथा संतोष यादव उर्फ गुड्डू पुत्र मन्नाराम यादव निवासी ग्राम सिंघड़ा थाना गंभीरपुर, गंभीरपुर बाजार में जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति व लापरवाही पूर्वक ट्रेलर/ट्रक चलाते हुए आ रहे चालक विनोद कुमार पुत्र रामलाल निवासी ग्राम लौहौरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में थाना गंभीरपुर पर मु0अ0सं0 005/2026 धारा 281 व 106(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दिनांक 05 जनवरी 2026 को उपनिरीक्षक संदीप कुमार दूबे मय हमराह द्वारा नामजद अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र रामलाल को मुहम्मदपुर तिराहे से लगभग 11:20 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे माननीय न्यायालय भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप दूबे तथा कांस्टेबल विनोद कुमार यादव थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ शामिल रहे।
गंभीरपुर पुलिस की इस तुरंत कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति पुलिस की सक्रियता स्पष्ट नजर आ रही है।



