Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में स्कूल दो दिन के लिए बंद
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ में अत्यधिक ठंड और गलन को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 6 और 7 जनवरी को बंद रहेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राजीव पाठक के अनुसार, यह आदेश सभी सरकारी, निजी, मान्यता प्राप्त और सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड संचालित स्कूलों पर लागू होगा। आदेश का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बीएसए ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।



