Mau news:तहसीलदार ने समाचारपत्र विक्रेताओं को ठंड से राहत देने को लेकर वितरित किया कंबल
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर नरोखर पोखरा के परिसर में तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय ने मंगलवार को समाचार पत्र विक्रेताओं को गर्म वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए ठण्ड से बचने को कहा।बताया कि डीएम के निर्देशन में अब तक एक हजार से अधिक जरूरतमन्दों में कम्बल का वितरण किया जा चुका है।
तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय ने कहाकि समाचार पत्र विक्रेता हर मौसम में लोगों की सेवा में लगे रहते है।अल्प आय से अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ लोगों की सेवा में लगे रहते है।प्रदेश सरकार जरूरतमन्दों की मदद के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही है।गर्म कपड़ों का वितरण भी इसी कड़ी में है। समाजसेवियों के साथ अन्य सक्षम लोगों से अपील किया कि वे भी जरूरतमन्दों को गर्म वस्त्रों को देकर पुण्य के भागी बनें ।गर्म वस्त्र पाने वालों में अवधेश यादव, संतोष गुप्ता, ओमप्रकाश राजभर, रुपेंद्र कुमार, सन्तोष कुमार, कृपासागर पाण्डेय,मनोज यादव,रविन्द्र,राम आधार यादव,सत्य प्रकाश आदि
शामिल रहे।इस अवसर पर तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय, कानूनगो मतीन खान, लेखपाल अरविन्द पांडेय,गौरव राय, मणिन्द्र , विवेक सिंह, आदि के साथ वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव
उपस्थित रहे।



