Mau newse:तहसीलबारएसोसिएशन घोसी के पदाधिकारियों के चुनाव में विभिन्न पदों पर मंगलवार को 15अधिवक्ताओं ने नामांकन किया ।पूर्व अध्यक्ष रामबदन यादव ने भी दाखिल किया पर्चा

Mau today news

घोसी।मऊ।तहसील बार एसोसिएशन घोसी, के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है। अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और विभिन्न पदों के लिए लगातार नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए शिव प्रकाश ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं दो बार के पूर्व अध्यक्ष रामबदन यादव ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर चुनावी मुकाबले को और रोचक बना दिया है।
महामंत्री पद के लिए रणवीर सिंह एवं जयहिन्द सिंह ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विपुल कुमार राय ने नामांकन किया है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रामप्यारेलाल ने पर्चा दाखिल किया है।
मंत्री प्रकाशन पद के लिए सन्तोष कुमार, प्रशासन मंत्री पद के लिए साहेबजाद तथा मंत्री लाइब्रेरी पद के लिए हरिकेश कुमार भारती ने नामांकन किया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए मुम्ताज अहमद एवं ऑडिटर पद के लिए महमूद आलम ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं।
इसके अलावा सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए रामविलास सिंह, चम्पा, दुर्गविजय यादव एवं हृदय वर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया है।
चुनाव अधिकारी लालजीत राव ने नामांकन पत्र प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच के बाद अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी और आगे की सभी औपचारिकताएं पूरी कराई जाएंगी।
गौरतलब है कि तहसील बार एसोसिएशन घोसी का मतदान 13 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कराया जाएगा। मतदान समाप्त होने के पश्चात उसी दिन अपराह्न 3:00 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button