Mau news:घोसीकोतवाली पुलिस ने दो स्थानों से दो अवैध तमंचा के साथ दो को गिरफ्तार किया
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने नगर से सटे नदवसराय मार्ग के फोर लेन अंडर पास के पास से एक व्यक्ति को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में न्यायालय को चालान कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हमीदपुर निवासी नियाज़ कुरैशी के रूप में हुई। वही एसआई रवि कुमार ने कारीसाथ मोड़ से आजाद कुरैशी निवासी हमीदपुर को भी अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
एसपी इलामारनजी के निर्देश पर कोतवाल प्रमेन्द्र कुमार सिंह अपने सहयोगियों एसआई मदनगुप्ता, एचसी विमलेश सिंह एवं आरक्षी अवनीश यादव, दिनेश यादव,अनिल चौधरी आदि के साथ गस्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि क्षेत्र के नदवसराय मार्ग के फोर लेन अंडर पास के पास एक युवक मोटर साइकिल पर अवैध तमंचा के साथ खड़ा है। पुलिस टीम जब फोर लेन अंडर पास पर मंगलवार की सुबह पहुंची तो पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। पुलिस टीम ने उसको घेर कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। उसने अपना नाम नियाज़ कुरैशी निवासी हमीदपुर नदवसराय बताया । वही एसआई रवि कुमार को गस्त के दौरान बलुआपोखरा पर सूचना मिली की कारीसाथ मोड़ पर व्यक्ति अवैध हथियार के साथ खड़ा है। जिसपर अपने हमराहियों के साथ पहुंच कर गिरफ्तार किया गया।। इस सम्बन्ध में कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नियाज़ कुरैशी एवं आजाद कुरैशी के पास से अवैध रूप से 12बोर का अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। दोनों मोटर साइकिलों को सीज करने के साथ उनसे पूछताछ के बाद सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया गया है।



