Azamgarh News: जहानागंज में स्कूल बस हादसा, महिला की मौके पर मौत, चालक फरार

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के कादीपुर दौलताबाद गांव में मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चक्रपानपुर स्थित आदर्श स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने हुए घर के छज्जे से टकरा गई। उसी समय घर के बाहर आग ताप रही 50 वर्षीय महिला फिरती देवी इसकी चपेट में आ गई। वहीं पास में बंधे मवेशी भी बस की चपेट में आ गए। हादसे में फिरती देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मवेशियों के भी मरने की सूचना है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर जहानागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



