Azamgarh news :मारपीट करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार
मारपीट करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
कप्तानगंज थाना अंतर्गत मनियारपुर निवासी धीरेन्द्र दत्त मिश्र पुत्र हृषिकेश मिश्र ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी के दरवाजे पर चढकर 1-वीरेन्द्र कुमार मिश्र S/O माधव श्याम मिश्र एवं 2-पूर्णेन्द्रू मिश्र एवं 3-नम्रता D/O वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने वादी की 80 वर्षीय माता निर्मला को मारा-पिटा व बीच बचाव करने गयी वादी की पत्नी रंजना मिश्रा को घसीटकर मारा व नम्रता द्वारा वादी की पत्नी के दाहिने हाथ के अंगूठे को दाँत से काट कर अलग कर दिया गया मारने पीटने व जान से मारने की धमकी दिया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 07/2026 धारा 115(2)/118(2)/351(3) बीएनएस बनाम 1. वीरेन्द्र कुमार मिश्र S/O माधव श्याम मिश्र ,2. पूर्णेन्द्रू मिश्र पुत्र वीरेन्द्र कुमार मिश्र 3. नम्रता D/O वीरेन्द्र कुमार मिश्र निवासीगण ग्राम मनियारपुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डा0 अनिल कुमार द्वारा चलाये जा रहे अपराधियो व वारंटियों की गिरफ्तारी के अभियान व अपराध नियन्त्रण के क्रम में आज दिनांक 06.01.2025 को उ0नि0 विवेक कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता 1-नम्रता पत्नी नितिन जोशी ( पुत्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र ) पता LIG 177 राप्तीनगर आरोग्य मन्दिर गोरखपुर हाल पता मनियारपुर थाना कप्तानगंज आजमगढ़ को उसके घर ग्राम मनियारपुर से समय करीब 17.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता का चालान मा0 न्यायालय किया गया।



