Azamgarh news :राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर जनपद में निरंतर चलाया जा रहा जन जागरूकता कार्यक्रम
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर जनपद में निरंतर चलाया जा रहा जन जागरूकता कार्यक्रम

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आज़मगढ़ डॉ० अनिल कुमार के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026) के अवसर पर जनपद में निरन्तर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 06.01.2026 को यूनिवर्सल एकेडमी, करतालपुर, आज़मगढ़ में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आज़मगढ़ अतुल कुमार यादव एवं निरीक्षक यातायात जनपद आज़मगढ़ संजय कुमार पाल मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के 4-E मॉडल (Education, Enforcement, Engineering एवं Emergency Care) के चारों स्तम्भों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, सुरक्षित वाहन संचालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग एवं गलत दिशा में वाहन चलाने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।
साथ ही सभी छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवारजनों एवं आम जनमानस को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।



