Azamgarh news:गुमटी जल जाने से हजारों रुपए का नुकसान

Loss of thousands of rupees due to burning of kiosk

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़

लालगंज/आजमगढ़। देवगांव मेहनाजपुर रोड पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बघरवा उर्फ मोलानापुर में प्रकाश चौहान पुत्र स्वर्गीय निरहू चौहान की गुमटी जल जाने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। विदित हो कि बुधवार की रात किसी के द्वारा उपरोक्त गुमटी फूंक दी गई जो 5 साल से स्थित थी। ग्रामीणों के अनुसार पीड़ित काफी गरीब है और यहां अंडा, आमलेट आदि बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि बुधवार को रात के 10 बजे करीब दुकान बंद करके वह अपने घर सोने चला गया। इसी बीच किसी के द्वारा गुमटी फूंक दी गयी। गनीमत यह रही की दुकान में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट नहीं किया अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। गुरुवार को प्रात: लोगों ने जली हुई गुमटी देखकर प्रकाश चौहान को इसकी सूचना दी। वहां पहुंचने पर पीड़ित की पत्नी ने रोते हुए बताया कि उसका काफी नुकसान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button