Azamgarh news:ईंट लदा ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
One person died after being hit by a tractor trolley loaded with bricks.

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद/आजमाबाद।निजामाबाद थाना क्षेत्र के फट्टनपुर गांव के पास ईंट से भरा ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से अबरार अहमद पुत्र सदरुद्दीन ग्राम फट्टनपुर उम्र 50 वर्ष की मृत्यु हो गई।मृतक अबरार अहमद के पास दो लड़के और दो लड़की थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 11/30 बजे अबरार अहमद निजामाबाद से एक टेंपो पर बैठकर फ़त्तपुर मोड़ पर उतर कर रोड पार कर रहा था फरिहा की तरफ से ईंटों से भरे ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से वह ट्राली के नीचे आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया।घटना की सूचना पर फरिहा चौकी से और 112 गाड़ी के सिपाही घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर फरिहा चौकी ले गए।



