Azamgarh news:आजमगढ़ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष की आत्मदाह की धमकी से प्रशासन में हड़कंप

Azamgarh news:BJP district vice president's threat of self-immolation creates panic in the administration

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा द्वारा आत्मदाह की धमकी दिए जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में शहर कोतवाल सहित भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, जिससे पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया।मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा को समझाने-बुझाने का प्रयास करते रहे। इस संबंध में हरिवंश मिश्रा ने बताया कि मामला रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम क्यामपुर स्थित एक भूमि से जुड़ा है। उनके अनुसार जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और पुलिस बल की मौजूदगी में भूमि की पैमाइश कर संबंधित भूमि को चिन्हित किया गया था।इसके बावजूद आरोप है कि उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कराया जा रहा है। हरिवंश मिश्रा का आरोप है कि रानी की सराय थाना प्रभारी विपक्षी के प्रभाव में आकर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाई ईश्वर शरण मिश्रा को कई बार थाने बुलाकर अपमानित किया गया।हरिवंश मिश्रा ने बताया कि 8 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर भूमि पर कब्जा कराने का प्रयास किया गया। जब उन्होंने लेखपाल और कानूनगो की रिपोर्ट का हवाला दिया तो थाना प्रभारी ने उसे मानने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि उप जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आश्वासन दिया गया था कि मौके पर कोई कब्जा नहीं कराया जाएगा, इसके बावजूद कार्रवाई की गई।उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन विपक्षी के पक्ष में खड़ा है और उनके भाई को थाने में बैठा लिया गया है। लगातार सुनवाई न होने और कथित उत्पीड़न से मानसिक रूप से आहत होने की बात कहते हुए हरिवंश मिश्रा ने आत्मदाह की चेतावनी दी।फिलहाल कलेक्ट्रेट चौराहे पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस प्रशासन स्थिति को शांत करने के प्रयास में जुटा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button