Azamgarh News: जिला महिला चिकित्सालय में नियोनेटल ट्रांसपोर्ट इन्क्यूबेटर का उद्घाटन, नवजातों के लिए बताया गया जीवनरक्षक

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़।
कम वजन या गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं के सुरक्षित उपचार और रेफर की दिशा में जिला महिला चिकित्सालय को बड़ी सुविधा मिली है। राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. प्रियंका मौर्या ने गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय में नियोनेटल ट्रांसपोर्ट इन्क्यूबेटर का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. प्रियंका मौर्या ने कहा कि यह अत्याधुनिक मशीन नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित होगी। खासकर उन बच्चों के लिए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए किसी बड़े चिकित्सालय में ले जाना आवश्यक होता है। उन्होंने बताया कि इस इन्क्यूबेटर में ऑक्सीजन, तापमान नियंत्रण, हृदय गति सहित अन्य आवश्यक वाइटल्स की लगातार मॉनिटरिंग की सुविधा उपलब्ध है, जिससे ट्रांसपोर्ट के दौरान बच्चे पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसूता माताओं को अंगवस्त्र पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। साथ ही नवजात शिशुओं के उपयोग में आने वाले तौलिया एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं भी भेंट की गईं।
गोष्ठी का संचालन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह ने राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. प्रियंका मौर्या का आभार व्यक्त किया और जिला महिला चिकित्सालय के मार्गदर्शन व गुणवत्ता सुधार के लिए निरंतर सहयोग की अपेक्षा जताई।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. प्रियंका मौर्या ने कहा कि जिला महिला चिकित्सालय प्रतिदिन आजमगढ़ जनपद के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्षम होता जा रहा है। यह सरकार की सकारात्मक नीतियों और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का प्रत्यक्ष परिणाम है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह एवं उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए इसी सेवा भावना को बनाए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी बाल एवं महिला कल्याण सुबोध कुमार सिंह, चिकित्सालय के चिकित्सक, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी, बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, लाभार्थी तथा मरीजों के तीमारदार मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button