Azamgarh news:संगठन के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हिंदू सम्मेलन का किया गया आयोजन

A Hindu conference was organised to mark the completion of 100 years of the organisation.

अहरौला/आजमगढ़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संघ के तरफ से पूरे देश में हिंदू सम्मेलन का आयोजन संघ के द्वारा किया व कराया जा रहे है जिसमे संघ के विचारो और संघ से जुड़ने की बात कही जा रहे है और प्रत्येक हिन्दू को संघ से जोड़ने की कोशिश की जा रही है जिससे संघ और देश का हिंदू मजबूत हो सके । आज इसी कड़ी में अहरौला स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में भी हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । उसके बाद संघ के विचारो और संघ के नियमो के बारे में आए हुवे लोगोंको बताया गया और उनको समझाया गया और हर हिंदू को संघ से जुड़ने के लिए भी आवाहन किया गया । इस सम्मेलन में भारी संख्या में संघ के लोग और संघ के विचारो को मानने वाले हिंदू इकट्ठा हुवे और अपनी अपनी उपस्थित दर्ज कराई। संघ और हिंदू के हितों में हमेशा समर्पण की कसम भी खाई । इस समेल्लन के दौरान राजेंद्र सिंह क्षेत्र प्रचारक प्रमुख पूर्वी यूपी आरएसएस, उमाशंकर , नीरज श्रीवास्तव,बृजेश , संजय सिंह , हनुमंत सिंह ,बालमुकुंद सिंह ,बिरजानंद तिवारी,अभिषेक सिंह बॉबी , अमन अग्रहरी , श्लोक सिंह , अर्पित मौर्य आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button