Deoria news, हैप्पी सीडर 0 रिलीज सुपर रीडर मशीन से लगाए गए गेहूं
हैप्पी सीडर जिरो टिलेज, सुपर रीडर मशीन से लगाए गए गेहूं ।
देवरिया।
हैप्पी सीडर,जिरो टिलेज सुपर रीडर मशिन से लगाये गये गेहूं में खरपतवार की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक है। समय से खरपतवार नाशी का छिड़काव करना । दिनांक 07/01/2026 को ग्राम लबकनी , जिला देवरिया,उत्तर प्रदेश में किसानों को इंटरनैशनल राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट।इरी वाराणसी के द्वारा लगाए गए गेहूँ के खेत के निरक्षण के दौरान इरी से आये वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर के मालिक सर । उन्होंने किसानों को बतया की यहां पर चौडी और संकरी पत्ति वाले खरपतवार उगते हैं इसके लिए आवश्यक है । टोटल या पीराक्सोसूलफुरोंन या क्लोदिनोफोफ के साथ कारफेन्र्टाजोल का छिड़काव करें छिड़काव के समय तीन बूम वाले नोज़ल व फ्लैट फैन नोजल का प्रयोग करें साफ पानी का प्रयोग करें इस अवसर पर इरी से वैज्ञानिक डॉ अजय कुमार पुंडीर ,तकनीकी सहायक श्री संजय कुमार यादव,किसान श्री कृष्ण मोहन पाठक, श्री अजय कुमार राय, श्री अध्या पांडे, श्री अशोक तिवारी, श्री जय प्रकाश उपाध्याय,राम प्रसाद पाठक,मुन्र्दीका प्रसाद, गंगेश कुमार पाठक आदि किसान उपस्थित थे


