Deoria news, घर-घर कालाजार रोगियों की खोज करेगी आशा डीएमओ
Deoria today news
घर-घर कालाजार रोगियों की खोज करेंगी आशा:डीएमओ
एसीडी अभियान के लिए आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण।
देवरिया ।कालाजार उन्मूलन के तहत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा में जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा की अध्यक्षता में घर-घर सक्रिय कालाजार रोगी खोज अभियान (एसीडी) के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सम्बंधित कालाजार रोगियों को चिन्हित कर जांच कराने की जानकारी दी गई।
जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने कहा आशा घर-घर जाकर दो सप्ताह से बुखार वाले संभावित मरीजों को चिन्हित करेंगी। उन्होंने कालाजार रोग की पहचान, इसके प्रारंभिक व गंभीर लक्षण, संदिग्ध रोगियों की खोज, समय पर रेफरल, उपचार प्रक्रिया के साथ ही समुदाय स्तर पर जागरूकता फैलाने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता इस अभियान की सबसे मजबूत कड़ी हैं। इनकी सतर्कता, संवेदनशीलता व सक्रिय भागीदारी से ही प्रत्येक घर तक पहुंच बनाकर कालाजार रोगियों की समय रहते पहचान संभव हो सकेगी। प्रत्येक आशा को प्रति दिन 50 घरों में जाकर दो सप्ताह से बुखार वाले मरीजों को चिन्हित करेंगी। संदिग्ध मरीजों की पहचान होते ही इन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र रेफर करना आवश्यक है, ताकि समय पर जांच और इलाज शुरू किया जा सके।
प्रशिक्षण में सहायक मलेरिया अधिकारी नवीन भारती, सहयोगी संस्था सीफार के जिला प्रतिनिधि नीरज, बीसीपी आशुतोष त्रिपाठी, बीएसडब्लू राकेश सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।


