Mau news:रेलवेसुरक्षाबल ने दो यात्रियों के ट्रेनों में छुटे बैग को प्राप्त कर उनको मऊ जंक्शन पर सुपुर्द किया
Mau today news
मऊ।वाराणसी।मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देश में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा,रेल सम्पति की सुरक्षा,अवैध सामानों की धर-पकड़ यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओं अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता
ऑपरेशन अमानत के तहत 06 जनवरी,2026 को गाड़ी संख्या 55137 के जनरल कोच में सीट के ऊपर एक काले रंग का छोटा पिट्ठू बैग छूट गया था । यात्री ने 139 पर कांल कर इसकी सुचना दिया। सुरक्षा कंट्रोल ने ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ब्रह्मा शंकर गुप्ता को सूचना दिया गया । कांस्टेबल श्री गुप्ता ने गाड़ी के मऊ आगमन पर अटेंड किया और सामान्य कोच के ऊपर वाली सीट से काले रंग का पिट्ठू बैग रखा मिला जिसे बल पोस्ट मऊ पर लाकर सुरक्षित रख दिया और यात्री को इसकी सूचना दिया,जिसे यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ पर दिनांक 07 जनवरी 2026 को छूटे बैग को प्राप्त करने के लिए आए और वेरिफिकेशन के बाद यात्री प्रियांशु कुमार राय को हेड कांस्टेबल अनीता के समक्ष निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह द्वारा बैग सुपुर्द किया । बैग में रखे समान की कीमत लगभग 4000/ रुपए आंकी गई। यात्री द्वारा अपने छूटे सामान को प्राप्त करने के उपरांत रेलवे सुरक्षा विभाग एवं रेल प्रशासन की सराहना की गई ।
इसी क्रम में ऑपरेशन अमानत के तहत दिनांक 07 जनवरी,2026 को गाड़ी संख्या 15008 के एस 5 के बर्थ संख्या 44 पर सीट के नीचे एक काले रंग का छोटा पिट्ठू बैग छूट गया है । यात्री ने 139 पर कांल कर इसकी सुचना दिया । कंट्रोल ने तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल प्रमोद कुमार को बताया गया । कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने गाड़ी के मऊ आगमन पर अटेंड किया तो उक्त कोच के बर्थ के नीचे एक छोटा काले रंग का पिट्ठू बैग रखा मिला जिसे पोस्ट पर लाकर सुरक्षित रख दिया गया । यात्री प्रवीण कुमार यादव, पुत्र सुदर्शन यादव, निवासी तातील टोला, थाना-सलेमपुर,जिला-देवरिया के आरपीएफ पोस्ट पर उपस्थित होने एवं यात्री द्वारा दिए गए प्रमाणिक कागजो का मिलान करने पर हेड कांस्टेबल अनीता के समक्ष SI ओमप्रकाश सिंह द्वारा पिठ्ठू बैग सुपुर्द किया गया । उक्त बैग में मोबाइल चार्जर नए एवं इस्तेमाल कपड़े, पिट्ठू बैग आदि कुल कीमत कुल रु 3000/ रुपए आंकी गई । यात्री द्वारा अपने छूटे सामान को प्राप्त करने के उपरांत रेलवे सुरक्षा बल एवं रेल प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। उक्त जानकारी अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी द्वारा दी गई।



