Azamgarh News: विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के दोहरे सत्यापन व फर्जी डिग्री का आरोप, विभागीय मिलीभगत की जांच की मांग

बरदह ,आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत विशिष्ट बीटीसी (2004 से 2010 बैच) शिक्षकों के मामले में गंभीर आरोप सामने आए हैं। शिकायतकर्ता द्वारा नाम न छापने की शर्त पर प्राप्त जानकारी व शिकायतों के अनुसार इन शिक्षकों का अब तक विधिवत सत्यापन नहीं कराया गया है, जबकि वर्षों से उन्हें नियमित रूप से वेतन का भुगतान किया जा रहा है।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों की कथित मिलीभगत से बिना पूर्ण सत्यापन के शिक्षकों को वेतन दिया जाता रहा। आरोपों में यह भी कहा गया है कि कुछ शिक्षकों की शैक्षणिक डिग्रियां फर्जी हैं, बावजूद इसके अब तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
सूत्रों के अनुसार, पिछले कई वर्षों में जिले में अनेक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आए और चले गए, लेकिन आज तक विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं कराई गई। शिकायत में कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। आरोप है कि सत्यापन कार्य से जुड़े बाबू द्वारा शिक्षकों से हर माह अवैध वसूली की जाती है।
मामले को लेकर शिक्षकों, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है। लोगों ने जिला प्रशासन से पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच कराने, सभी संबंधित अभिलेखों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई फिर लिखित शिकायत प्राप्त होती है तो मामले की जांच नियमानुसार कराई जाएगी।



