Azamgarh News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े कूड़ा घर, स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह फेल

बरदह (आजमगढ़)

आजमगढ़ जनपद के तहसील मार्टिनगंज अंतर्गत विकास खंड ठेकमा के बर दह ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये की लागत से बनाए गए कूड़ा घर भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं। मानक के विपरीत निर्माण, घटिया सामग्री के प्रयोग और सरकारी धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थिति यह है कि निर्माण के कुछ ही समय बाद कूड़ा घर जर्जर अवस्था में पहुंच गए हैं और अपने मूल उद्देश्य से पूरी तरह भटक चुके हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों में कूड़ा घरों का निर्माण पूर्ण दिखा दिया गया, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। अधिकांश कूड़ा घरों में न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कई स्थानों पर गेट तक नहीं लगाए गए हैं, बाउंड्री वॉल अधूरी पड़ी है और प्लास्टर तक नहीं कराया गया, जिससे सुरक्षा और उपयोगिता दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कूड़ा घर तक पहुंचने के लिए बनाई गई ईंट की सड़क भी भ्रष्टाचार की कहानी कह रही है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण में मानक के विपरीत केवल सेमा ईंटों का प्रयोग किया गया, जिसके चलते कुछ ही दिनों में सड़क उखड़ने लगी है। इससे कूड़ा ढोने वाले वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।
स्वच्छता के नाम पर खरीदी गई कूड़ा गाड़ियां गांव की गलियों से कचरा उठाने के बजाय ग्राम प्रधानों के आवास पर खड़ी दिखाई देती हैं। बाजारों और गांव की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, लेकिन उन्हें आरआरसी सेंटर तक पहुंचाने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है।
कचरे के ढेरों से दुर्गंध फैल रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है और स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी हकीकत पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि आरआरसी के नाम पर लाखों रुपये निकाले गए, मजदूरी भुगतान के नाम पर भी भारी धनराशि निकाल ली गई, लेकिन कार्य अधूरा पड़ा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन आजमगढ़ से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषी अधिकारियों व जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करने तथा कूड़ा घरों को सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ नियमित रूप से संचालित कराने की मांग की है, ताकि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य केवल कागजों तक सीमित न रह जाए, बल्कि धरातल पर भी साकार हो सके।
बरदह बस्ती में पिच रोड से हुबराज के घर तक इंटरलॉकिंग जिसमें घटिया सामग्री वह घटिया ईट का प्रयोग किया गया है और ह्युम पाइप की जग ह 4 इंची प्लास्टिक की पाइप लगाए हैं फर्जी तरीके सेभुगतान करने का प्रयास कर रहे हैं RRR C सेंटर पर कागज में समरसेबल है मौके पर नहीं ग्रामीणों ने सभी कार्यों की जांच करने की मांग की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button