Azamgarh news :सड़क सुरक्षा को लेकर हाइ-वे पर बने अवैध कट को बन्द करवाकर, रिफ्लेक्टर टेप लगवाकर दुर्घटना के प्रति किया जागरूक
सड़क सुरक्षा को लेकर हाइ-वे पर बने अवैध कट को बन्द करवाकर, रिफ्लेक्टर टेप लगवाकर दुर्घटना के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में, जनपदीय पुलिस द्वारा यातायात पुलिस के समन्वय से हाइ-वे पर बने अवैध कट एवं को बन्द करवाकर अत्याधिक दुर्घटना वाले स्थानों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने का कार्य किया गया
इस कार्य का मुख्य उद्देश्य सड़क पर लेन अनुशासन को सुदृढ़ करना, वाहन चालकों को मार्ग की स्पष्ट जानकारी देना तथा दुर्घटना संभावित स्थानों पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाना है। सफेद पट्टी के माध्यम से विशेषकर रात्रि के समय एवं कम दृश्यता की स्थिति में वाहनों का आवागमन अधिक सुरक्षित होगा।
जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर ऐसे उपाय किए जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
आजमगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित लेन में वाहन चलाएँ तथा सुरक्षित गति बनाए रखें।



