Azamgarh News: सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन भावपूर्ण वातावरण में हुआ संपन्न

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जैगहां बाजार स्थित सूर्य पुष्प वाटिका मैरेज लॉन में शुक्रवार को सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन का आयोजन भव्य, अनुशासित और देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में संपन्न हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जनों, मातृ शक्तियों, युवाओं तथा स्कूली बच्चों की सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप–दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय श्री सुरजीत जी (सह प्रांत प्रचारक, गोरक्ष प्रांत) की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही मातृ शक्तियों में अन्नू जी के साथ अन्य सशक्त भागीदारी ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायी बनाया।
अपने ओजस्वी संबोधन में श्री सुरजीत जी ने हिंदुत्व के वास्तविक अर्थ, उसकी सामाजिक भूमिका और राष्ट्र की सुरक्षा एवं एकता में उसकी महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व केवल एक विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की चेतना है, जिसे संगठन, अनुशासन और समाज की एकजुटता से और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने संगठन के कर्तव्यों और दायित्वों पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए सभी से राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
सम्मेलन में उपस्थित वक्ताओं और जनसमूह ने बारी-बारी से भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए हिंदू समाज को संगठित एवं जागरूक बनाने का संकल्प दोहराया। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण राष्ट्रभक्ति और सामाजिक एकता की भावना से सराबोर रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्याम कुमार भारती (प्रवक्ता, गांधी इंटर कॉलेज मालटारी), कार्यक्रम संयोजक पंकज पाल, जिला प्रचारक रमाकांत जी, जिला कार्यवाहक अरुण पाल, नगर कार्यवाहक बिलरियागंज प्रवीण जी, खंड कार्यवाहक बिलरियागंज दुर्गा राय, नगर संयोजक धीरज जी, सहसंयोजक अरविंद जी, ऋतिक जायसवाल, शुभम, हेमंत, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिलरियागंज रुद्रप्रकाश राय सहित सूर्य प्रकाश लाल श्रीवास्तव, उमेश गौड़, वीरेंद्र विश्वकर्मा, धीरज शर्मा, रविंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश मिश्रा, रामपाल सिंह, दीपक मिश्रा, नखडू सोनकर, बृजेश सिंह, जगतपाल सिंह, संतोष पासवान, अमरजीत पासवान, हरिकेश राजभर, अंकुर राय, अभिषेक राय समेत बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन मां भारती के गीत तथा राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण की भावना के साथ हुआ, जहां सभी ने संगठित होकर देश और संस्कृति की रक्षा हेतु निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button