बैतूल:ईट राइट इंडिया अभियान के तहत कि निकाली रैली

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। ईट राइट इंडिया के तहत शिवाजी चौक स्टेडियम से लल्ली चौक, कॉलेज रोड, गंज होते हुए ओपन स्टेडियम में समाप्त हुई। इस रैली में (श्री अन्न )द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें ईट राइट मेला का भी आयोजन किया गया खेल मंत्रालय बैतूल, कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना, एक्सीलेंस स्कूल, ओबीसी हॉस्टल की छात्राएं एवं एनसीसी के स्वयंसेवक उपस्थित रहे तथा रंगोली पोस्ट मेकिंग का भी आयोजन किया। रैली कलेक्टर और एसपी के मार्गदर्शन में निकाली गई। जेएच कॉलेज के जिला संघटक डॉ.सुखदेव डोंगरे, महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शीतल खरे, पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोपाल प्रसाद साहू जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रवीण परिहार, दीपाली पांडे, कोमल देशमुख, सुरभि जैन, सोनम पाटिल, शिवानी, निशु पावर, अंजली नागौरे, रिया खातरकर, शिवानी सोलंकी, मुस्कान ,पूजा, हिमांशु पाटिल, आयुष घिंडोडे, कुणाल केकतपूरे, देवेश प्रजापति, ऋषक परीसे, विशाल अमरुते, इस्तयाक अली, दिव्यांशु आदि का सराहनीय योगदान रहा।



