Azamgarh news:बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता बैठक संपन्न

Azamgarh news:Awareness meeting held under Child Marriage Free India Campaign

रानी की सराय /आजमगढ़:बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज बडनपुर विकासखंड रानी की सराय में दिशा ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से एक महत्वपूर्ण जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह के दुष्परिणामों, इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों तथा समाज की सामूहिक जिम्मेदारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र में किसी भी बच्ची का विवाह कराना कानूनन अपराध है, जो न केवल उसके स्वास्थ्य और शिक्षा को प्रभावित करता है बल्कि उसके संपूर्ण भविष्य पर भी गंभीर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई कि वे भविष्य में किसी भी बच्ची का 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह नहीं होने देंगे और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध सक्रिय रूप से आवाज़ उठाएंगे।इस जागरूकता बैठक में हरिकेश विश्वकर्मा (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर) एवं पूजा भारती, दिशा ग्लोबल फाउंडेशन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। बैठक में लगभग 45 लोगों ने भाग लिया, जिनमें महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे शामिल रहे।वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है। जागरूकता, शिक्षा और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से ही एक सशक्त एवं बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण संभव है।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने तथा अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button