Deoria news, गीतकार शायर कवि मोती बीए की17 वी पुण्यतिथि नागरी प्रचारिणी सभा में 18 जनवरी को
Deoria today news
गीतकार कवि शायर मोती बीए की 17वीं पुण्यतिथि नागरी प्रचारिणी सभा में 18 जनवरी को।
देवरिया।
नंदना वार्ड पश्चिमी बरहज निवासी, स्वर्गीय मोती बीए की, 17वीं पुण्यतिथि का आयोजन 18 जनवरी 2026 को समारोह पूर्वक नागरी प्रचारिणी सभा देवरिया में मनाया जाएगा मनाया जाएगा मोती बीए को नागरिक प्रचारिणी सभा देवरिया में अनेकों बार कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया है इस आशय की जानकारी, मोती बीए के छोटे सुपुत्र अंजनी उपाध्याय ने दी उन्होंने बताया कि नागरी प्रचारिणी सभा देवरिया के सदस्यों पदाधिकारी कवियों एवं कवित्रियों की उपस्थिति कार्यक्रम में रहेगी साथ ही उन्होंने 17वीं पुण्यतिथि पर आओ जीत श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आग्रह भी किया।


