Deoria news, नाबालिक से दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
Deoria today news
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार,
देवरिया।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुर कारखाना पुलिसने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना रामपुर कारखाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 175/2025, धारा 137(2) बीएनएस में पंजीकृत मुकदमे में विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर धारा 87, 65(1) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। मामले से संबंधित अभियुक्त लक्ष्मन सिंह पुत्र राजकिशोर सिंह, निवासी मथुरा छापर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पटनवापुल के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 14 जुलाई 2025 को पीड़िता की माता द्वारा थाना रामपुर कारखाना मे तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि नाबालिग पुत्री को अभियुक्त द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस की तत्परता से मामले से संबंधित नाबालिग पीड़िता को दिनांक 05 जनवरी 2026 को सकुशल बरामद कर लिया गया था। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों व महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


