Azamgarh news :भरण-पोषण आदेश का पालन न करने वाला 01 वारंटी आरोपी गिरफ्तार
भरण-पोषण आदेश का पालन न करने वाला 01 वारंटी आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 के अंतर्गत थाना जहानागंज पुलिस द्वारा वसूली वारंट से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 09.01.2026 को व0उ0नि0 वीरेन्द्र यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर इ0सं0 989/25 धारा 128 सीआरपीसी से संबंधित अभियुक्त प्रहलाद चौहान पुत्र पूजन चौहान निवासी सिही, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 55 वर्ष) को सिही बाजार के पास से समय लगभग 11.25 बजे हिरासत में लिया गया।
अभियुक्त को पूर्व में कई बार न्यायालय के आदेशानुसार भरण-पोषण की धनराशि जमा करने हेतु अवगत कराया गया था, परंतु आदेश का पालन न किए जाने के कारण उक्त गिरफ्तारी की गई।



