Azamgarh News: तेंदुआईकला में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर बना जरूरतमंदों के लिए रोशनी की किरण

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
अंबेडकर नगर जनपद के जहांगीरगंज ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत तेंदुआईकला ग्राम पंचायत भवन में शुक्रवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन मानव सेवा की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर नव ज्योति नेत्र सेवा संस्थान, बिलरियागंज (आजमगढ़) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसने ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने का सराहनीय कार्य किया।
शिविर में सुबह से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आंखों की विभिन्न समस्याओं से पीड़ित बुजुर्ग, महिलाएं और युवा बड़ी उम्मीद के साथ शिविर में पहुंचे। संस्था के निदेशक डॉ. विपुल कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 170 मरीजों का पंजीकरण किया गया। अनुभवी एवं कुशल नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी मरीजों की गहन जांच की गई।
जांच के उपरांत 52 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जिन्हें आवश्यक दवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। वहीं जिन मरीजों को चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें मौके पर ही उपयुक्त चश्मे वितरित किए गए। चिकित्सकों ने मरीजों को आंखों की नियमित जांच, स्वच्छता और सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया।
डॉ. विपुल कुमार यादव ने यह भी बताया कि नव ज्योति नेत्र सेवा संस्थान, बिलरियागंज का अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत है, जहां आयुष्मान कार्ड धारकों का नेत्र ऑपरेशन व सम्पूर्ण इलाज पूरी तरह निःशुल्क किया जा रहा है। यह सुविधा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। ग्रामीणों ने शिविर एवं अस्पताल की सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन उनके जीवन में रोशनी लौटाने का कार्य कर रहे हैं। बुजुर्गों के चेहरों पर जांच के बाद संतोष और उम्मीद की झलक साफ दिखाई दी।
यह नेत्र परीक्षण शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा तक सीमित रहा, बल्कि यह मानवता, सेवा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का जीवंत उदाहरण भी बना। आयोजकों द्वारा भविष्य में भी ग्रामीण अंचलों में ऐसे स्वास्थ्य शिविर निरंतर आयोजित करने के लिए संकल्पित है।



