Mau news:रेलवे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित रेल कोच रेस्टोरेंट का हुआ शुभारम्भ। यात्रियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्णव्यंजन

Mau today news

घोसी।मऊ । मऊ रेलवे स्टेशन बने रेल कोच रेस्टोरेंट का शुक्रवार को भाजपा नेता हौसला प्रसाद उपाध्याय ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात रेस्टोरेंट को देखने व उसमें सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। लोगों ने अपने सगे संबंधियों के साथ सेल्फी लेने के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ लिए।
वरिष्ठ भाजपा नेता हौसला प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि स्टेशन पर रेस्टोरेंट नहीं होने के चलते दूर से आने वाले यात्रियों व स्टेशन पर रुकने वाले यात्रियों को भोजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था और उन्हें अपनी व अपने सामान की सुरक्षा का भय सताता रहता था। लेकिन अब इस रेस्टोरेंट के शुरू हो जाने से न केवल यात्री रेल मानकों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त भोजन प्राप्त कर सकेंगे तथा सुरक्षित वातावरण में परिवार के साथ भोजन कर सकेंगे। कहा कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में की गई इस बढ़ोत्तरी का लाभ निश्चित रूप से रेल यात्रियों व शहर के लोगों को मिल सकेगा। कहा कि रेल प्रशासन द्वारा किया गया यह प्रयास यहां के लोगों के लिए न केवल एक उपहार साबित होगा बल्कि इस नए लुक वाले रेस्टोरेंट में पहुंच कर युवा लाभ उठा सकेंगे। इस दौरान मंडल वाणिज्य अधीक्षक अखिलेश सिंह, मुख्यटिकटनिरीक्षक रामप्रभाव यादव, उपमुख्यटिकट निरीक्षक राकेश कुमार, अरविंद पांडेय, रोशन पांडेय, अनुज तिवारी, मकसूद हसन अहमद, अंतिम सिंह, राकेश तिवारी, दिवेश तिवारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button