आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़, गौकशी व गैंगस्टर से जुड़ा शातिर बदमाश एकरार घायल होकर गिरफ्तार
Police encounter in Azamgarh; notorious criminal Ekraar, linked to cow slaughter and gangsterism, was injured and arrested.

आजमगढ़: तरवां थाने की पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में गौकशी व गैंग्स्टर से जुड़े शातिर अभियुक्त एकरार घायल/गिरफ्तार, अवैध असलहा, कारतूस व बिना नम्बर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ० अनिल कुमार, के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना तरवां पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गोकशी व गैगेस्टर से सम्बन्धित 01 शातिर अभियुक्त को अवैध असलहा, कारतूस व बिना नम्बर प्लेट की 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। बीती रात रात्रि में थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार मय पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की तलाश एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी।चेकिंग के दौरान पकड़ी मोड़ से लगभग 300 मीटर आगे पकड़ीकला मार्ग पर एक मोटरसाइकिल तेज गति से आती हुई दिखाई दी। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल रोकने का इशारा किया गया, जिस पर चालक अचानक दिशा बदलकर भागने का प्रयास करने लगा और फिसलकर गिर पड़ा। गिरने के पश्चात अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष द्वारा 01 राउंड फायर किया गया, जिससे अभियुक्त घायल हो गया। इसी दौरान अभियुक्त का एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर खेतों की ओर फरार हो गया।घायल अभियुक्त की पहचान एकरार पुत्र फिरोज, निवासी कस्बा देवगांव, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 24 वर्ष, को दिनांक- 09/10.01.2026 की रात्रि लगभग 12.55 बजे पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 109, 2(30), 317(2) भा0न्या0सं0 एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की प्रारम्भिक विवेचना उ0नि0 रुपेश सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त एकरार पुत्र फिरोज अपने अन्य साथियों के साथ संगठित रूप से पशु चोरी व गौकशी की घटनाओं को अंजाम देता था। यह गिरोह रात्रि के समय ग्रामीण व अर्द्ध-ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहकर पशुओं की रेकी करता था तथा अवसर पाकर पशुओं की चोरी करता था। चोरी के पशुओं को एकांत स्थानों पर ले जाकर अवैध रूप से काटकर उनका मांस बेचने की योजना बनाता था।पुलिस की चेकिंग अथवा गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त अपने पास अवैध असलहा रखता था तथा पकड़े जाने की स्थिति में पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने का प्रयास करता था। घटना के समय भी अभियुक्त अपने साथी के साथ चोरी की फिराक में था और पुलिस चेकिंग के दौरान जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।



