आजमगढ़ में अपराध पर करारा प्रहार:देवगांव-गम्भीरपुर पुलिस मुठभेड़ में गौकशी गिरोह के दो शातिर ढेर

रात के अंधेरे में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में बड़ी कामयाबी

गौकशी व वाहन चोरी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे दो अपराधी

 सत्येंद्र सिंह लालगंज आजमगढ़

आजमगढ़ जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत देवगांव कोतवाली और गम्भीरपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रतिबंधित पशुओं की चोरी, वाहन चोरी और गौकशी में लिप्त दो अंतरजनपदीय अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन और प्रभावी अपराध नियंत्रण नीति का प्रत्यक्ष परिणाम मानी जा रही है।

दिनांक 09/10 जनवरी 2026 की रात लगभग 01:40 बजे कैथीशंकरपुर पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया। वाहन सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल अपराधियों को उपचार हेतु सदर अस्पताल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया और मो. आजिम के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो देशी तमंचे, कारतूस और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया। दोनों अपराधियों पर आजमगढ़, जौनपुर, रायबरेली सहित कई जनपदों में पशु चोरी,वाहन चोरी और गौकशी के 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. अनिल कुमार की सख्त नीति का असरगौरतलब है कि जब से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने आजमगढ़ जनपद की कमान संभाली है, तब से अपराधियों पर नकेल कसने का सिलसिला लगातार जारी है। संगठित अपराध, तस्करी, गौकशी और हत्या जैसे संगीन अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। एसएसपी द्वारा न केवल अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है, बल्कि युवाओं को कानून के प्रति जागरूक करने, शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।जनपद में डॉ. अनिल कुमार को एक ईमानदार, तेज-तर्रार और कर्मठ पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनके नेतृत्व में पुलिस बल का मनोबल ऊंचा है और अपराधियों में कानून का भय स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। देवगांव क्षेत्र की यह मुठभेड़ इस बात का प्रमाण है कि आजमगढ़ पुलिस अपराध के खिलाफ किसी भी कीमत पर समझौता करने के मूड में नहीं है।

जनता में विश्वास, अपराधियों में खौफ

एसपी डॉ. अनिल कुमार की प्रभावी कार्यशैली के चलते आजमगढ़ में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है, वहीं अपराधियों में पुलिस का खौफ साफ नजर आ रहा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button