राम विवाह की निकली शोभायात्रा नगर पालिका अध्यक्ष ने पूजन कर किया स्वागत।
विनय मिश्र , जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज मे चल रहे शारदीय नवरात्र के अवसर पर अवध धाम से पधारे रामलीला के कलाकारों द्वारा द्वारा आज श्री सीताराम विवाह को लेकर बारात के रूप में शोभायात्रा निकाली गई। नगर में जगह-जगह लोगों द्वारा फूल माला और पूजन कर राम लक्ष्मण और विश्वामित्र जी का स्वागत किया गया। राम बारात का स्वागत एवं अभिनंदन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप द्वारा नगर पालिका परिसर में पूजन कर स्वागत किया गया। राम बारात के शुभ अवसर पर समाज सेवी श्याम सुंदर जायसवाल सहित शुभम निषाद सभासद और नगर पालिका परिषद के कर्मचारी एवं बरहज नगर वासी काफी संख्या में उपस्थित है।