आजमगढ़ में पत्रकार उत्पीड़न का मामला गरमाया, संगठन ने प्रशासन को चेताया

Journalist harassment case escalates in Azamgarh, organization warns administration

आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में एक पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता और मोबाइल छीने जाने की घटना को लेकर आइडियल पत्रकार संघटन ने कड़ा रुख अपनाया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा और आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आफताब आलम ने इस घटना की तीव्र शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि “आजमगढ़ में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा सुनील यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और उनके विरुद्ध कठोर विभागीय व कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसके सम्मान व सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है।श्री मिश्रा ने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी जल्द ही आजमगढ़ जनपद अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को दी जाएगी। यदि पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा दोषी दरोगा पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आजमगढ़ जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक व्यापक आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। राष्ट्रीय प्रभारी व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आफताब आलम ने यह भी स्पष्ट किया कि परफेक्ट मिशन अखबार के ब्यूरो चीफ शिव प्रकाश चतुर्वेदी के साथ आइडियल पत्रकार संघटन पूरी मजबूती से खड़ा है और भविष्य में भी पत्रकार हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहेगा।उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी सीधा हमला है, जिसे संगठन किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button