Deoria news, स्वर्गीय रोशनी देवी की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई
Deoria today news
स्वर्गीय रोशनी देवी की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई
देवरिया।
शनिवार को बरहज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुइयां में स्व रोशनी देवी का पांचवीं पुण्यतिथि पर दीप प्रजलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा के साथ मनाया गया। समाज सेवी रामकिशोर चौहान ने कहा कि मनुष्य के जीवन में समाज के पहलुओं एवं विचार धाराओं को अपने जीवन में आत्मसात मंथन कर आगे बढ़ने एक प्रक्रिया है।जो सामाजिक दायित्वों को निर्वाहन करते हुए समाज में पद प्रतिष्ठा को बढ़ावा जा सकता है। राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि व्यक्ति अपने अच्छे कार्यों के बदौलत जाना जाता है । इस लिए याद उन्हें करना चाहिए। इस अवसर पर विजय यादव, दयालू चौहान, अनिल भारती, इंद्रदेव प्रसाद, शिवानंद चौहान, रामकिशुन, मनभावती देवी, प्रतिभा सिंह, भगमानी देवी, बालकेशी, मीरा देवी, नितेश, हितेश, हिमांशु, राजेंद्र प्रसाद, सहित आदि लोग शामिल रहे।



