Deoria news, संगीतमयी में सरस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 19 जनवरी से
Deoria today news
संगीतमय सरस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, का आयोजन 19 जनवरी से
देवरिया।
बरहज नगर क्षेत्र के अंतर्गत, नंदना वार्ड पश्चिम में, डॉ ओमप्रकाश शुक्ल अवकाश प्राप्त एसोसिएट प्रोफेसर अध्यक्ष भूगोल विभाग बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के, निज निवास पर 19 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 25 जनवरी 2026 तक चलेगा इसकी जानकारी देते हुए डॉक्टर ओमप्रकाश शुक्ला ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा डॉक्टर श्री प्रकाश मिश्रा द्वारा किया जाएगा जिसके मुख्य यजमान डॉक्टर ओमप्रकाश शुक्ला होंगे साथी यजमान जयप्रकाश शुक्ला श्रीमती मनीष शुक्ला सुधांशु शुक्ला स्वधा शुक्ला, हिमांशु शुक्ला कृतिका शुक्ला होंगे



